छत्तीसगढ़समाचार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी बरसेगा मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Advertisement

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून जाते-जाते भी जोर पकड़ रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना बना हुआ है।

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।

CG Weather Update: इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने का भी अनुमान है।

वहीं, कोरबा, रायगढ़ और बलरामपुर जिलों में आज बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है।

विभाग ने लोगों से की अपील

मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि बारिश और खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें। खुले स्थानों पर खड़े होने से बचें और बिजली गिरने की आशंका वाले इलाकों में सतर्क रहें।

Advertisement

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!