कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाधर्म और आस्थापंडरियाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अमरकंटक में कांवड़ यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन एवं विश्राम सुविधा का किया शुभारंभ

कवर्धा |  पवित्र सावन माह की शुरुआत के साथ ही पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार चौथे वर्ष कांवड़ यात्रियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। यह सेवा 11 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक मेला मैदान, नया नगर पालिका के पास, अमरकंटक, जिला अनुपपुर (म.प्र.) में संचालित होगी।

सेवा के पहले दिन ही लगभग 500 श्रद्धालुओं ने इस शिविर में पहुंचकर भोजन, विश्राम एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने संस्था की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए विधायक भावना बोहरा के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

विधायक भावना बोहरा ने इस अवसर पर कहा कि, कांवड़ियों की सेवा और सत्कार का पुण्य अवसर हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है। भोलेनाथ के प्रति हमारे जिले के श्रद्धालुओं की आस्था अत्यंत प्रेरणादायक है और उनकी कठिन यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास ही हमारा ध्येय है।

उन्होंने आगे बताया कि सेवा शिविर में यात्रियों के लिए प्रातः चाय-नाश्ता, दोपहर और रात्रि का सात्विक भोजन, स्नान-गृह, स्वच्छ शौचालय, विश्राम के लिए उचित स्थान, शुद्ध पेयजल एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं 24×7 उपलब्ध कराई गई हैं। भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्य चौबीसों घंटे शिविर में तैनात रहकर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं।

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अमरकंटक में कांवड़ यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन एवं विश्राम सुविधा का किया शुभारंभ

गौरतलब है कि पिछले वर्ष लगभग 11,000 से अधिक कांवड़ यात्रियों ने इस सेवा का लाभ उठाया था। इस वर्ष भी उसी लक्ष्य के साथ सेवाएं संचालित की जा रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दो हेल्पलाइन नंबर 9755359004 एवं 9754462000 भी जारी किए गए हैं।

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि यह सेवा केवल सुविधा नहीं बल्कि सनातन धर्म की परंपरा और संस्कृति को संजोने का माध्यम भी है। भोलेनाथ की आराधना में लीन इन कांवड़ यात्रियों की सेवा करना स्वयं शिवजी की सेवा करने के समान है।

प्रतिदिन शाम को शिविर में भोलेनाथ जी की भव्य महारती का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेते हैं।

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि, मैं कबीरधाम जिले के समस्त शिवभक्तों का हृदय से स्वागत करती हूँ और आभार व्यक्त करती हूँ कि आपने हमें इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने का अवसर प्रदान किया। आशा है कि आपकी सहभागिता से यह सेवा परंपरा और अधिक सशक्त और व्यापक बनेगी।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button