कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़पंडरियासमाचार

डिप्टी रेंजर गणेश चन्द्रवंशी पर हमला , आक्रोशित कुर्मी समाज ने की त्वरित कार्रवाई की मांग

कबीरधाम। जिले के पंडरिया में वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर गणेश चन्द्रवंशी पर 23 सितंबर की दरमियानी रात ड्यूटी के दौरान अज्ञात हमलावरों द्वारा लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। इस घटना से पूरे चन्द्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया है।

घटना के विरोध में समाज के युवाओं ने वीरेंद्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में कवर्धा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा।

छत्तीसगढ़ युवा सर्व कुर्मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने आरोपियों के खिलाफ लूटपाट और अपहरण जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने भी आंदोलन की चेतावनी दी है यदि मांगें पूरी नहीं की जातीं।

इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें विनोद चन्द्रवंशी, कैलाश चन्द्रवंशी, दीनानाथ चन्द्रवंशी, संदीप चन्द्रवंशी, बद्री चन्द्रवंशी और डॉक्टर आदित्य चन्द्रवंशी सहित अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button