छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, चार विधेयक होंगे प्रस्तुत: डॉ. रमन सिंह

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें कुल चार बैठकों का आयोजन होगा और चार विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सत्र में छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1956 और छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 सहित चार विधेयक पेश किए जाएंगे।

साथ ही, 14 दिसंबर 2024 से लेकर 14 दिसंबर 2025 तक विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ पर संसदीय परंपराओं को समृद्ध करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सामाजिक, न्याय, पत्रकारिता सहित कई रचनात्मक विषयों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले दिन सदस्यों का नृत्य दलों के द्वारा जोशीला स्वागत किया जाएगा।

सत्र के पहले दिन, 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान का प्रस्तुतिकरण होगा, जिसमें अनुदान मांगों और पारण पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन भत्ता एवं पेंशन संशोधन विधेयक और छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक भी पेश होंगे। इस सत्र में कुल 814 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जिनमें से 420 तारांकित और 394 अतारांकित प्रश्न हैं। इसके अलावा 140 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 12 अशासकीय संकल्प, 12 शून्यकाल और 57 याचिकाओं की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विधानसभा भवन के मॉडल की प्रदर्शनी और 25 वर्षों के विभिन्न अवसरों पर आधारित छायाचित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही, 25 दिसंबर को विधानसभा के सदस्यों पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।

सभी जिलों के 10वीं, 12वीं और उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए विधानसभा का भ्रमण आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन 100 छात्रों को भ्रमण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बजट सत्र के दौरान सदस्यों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन और राष्ट्रपति महोदय को आमंत्रित करने का भी प्रस्ताव है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!