छत्तीसगढ़धर्म और आस्थाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

डोंगरगढ़ में आचार्य श्री विद्यासागर जी की प्रथम पुण्यतिथि पर आएंगे अमित शाह, समाधि का करेंगे भूमिपूजन

Advertisement

राजनांदगांव। आचार्य श्री विद्यासागर जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वे आचार्य श्री जी के 108 चरण चिन्हों का लोकार्पण करेंगे और प्रस्तावित समाधि स्थल का भूमिपूजन करेंगे। शाह करीब एक घंटे तक इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि में 1 से 6 फरवरी तक ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस महोत्सव में देशभर से जैन समुदाय के श्रद्धालु शामिल होंगे।

शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल, आईजी दीपक झा और एसपी मोहित गर्ग ने सुरक्षा प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक की। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देशन में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष डोंगरगढ़ के चंद्रगिरि में आचार्य श्री विद्यासागर जी ने देवलोक गमन किया था। उनकी स्मृति में यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!