समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने पर ही योजनाओं का लक्ष्य होगा सफल — अध्यक्ष नेहरू राम निषाद


कवर्धा । छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा। वे आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष कवर्धा में आयोजित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांति वर्मा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, सचिव श्री संकल्प साहू सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश
अध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। विकसित भारत के संकल्प के साथ सरकार गरीब, युवा, नारी शक्ति और किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण पर केंद्रित योजनाएं संचालित कर रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जाति प्रमाण पत्रों के त्वरित निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी आवेदक को अनावश्यक परेशानी न हो।
मछुआ समितियों को करें सक्रिय
श्री निषाद ने मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले की मछुआ समितियों को सक्रिय कर स्थानीय युवाओं को जोड़ा जाए, ताकि वे मत्स्य पालन से आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को मिले, इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्ययोजना बनाकर उसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
उद्यानिकी और व्यावसायिक कृषि को बढ़ावा
अध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि परंपरागत खेती के साथ किसानों को उद्यानिकी और व्यवसायिक फसलों की ओर प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मिट्टी और जलवायु के अनुसार लाभदायक फसलों की पहचान कर किसानों को मार्गदर्शन दिया जाए, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
डेयरी उत्पादन को सहकारिता से जोड़ने की पहल
श्री निषाद ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में सहकारिता के माध्यम से डेयरी उत्पादन का इकोसिस्टम तैयार किया जाए, ताकि पशुपालकों को अतिरिक्त आय का साधन मिल सके और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो।
उपाध्यक्ष एवं कलेक्टर के वक्तव्य
उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांति वर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने अमले के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें ताकि योजनाओं का लाभ सही हितग्राहियों तक पहुंचे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और किसानों की आय संवर्धन पर लगातार कार्य किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता में दी योजनाओं की जानकारी
बैठक के उपरांत अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांति वर्मा ने विश्रामगृह कवर्धा में प्रेसवार्ता लेकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य है कि राज्य के सभी पिछड़े वर्ग के लोग शासन की योजनाओं से अधिकतम लाभान्वित हों और आत्मनिर्भर बनें।






