छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़: साय मंत्रिमंडल का विस्तार, गजेन्द्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल ने ली मंत्री पद की शपथ

रायपुर। लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बुधवार को छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने तीन नए विधायकों गजेन्द्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

इस विस्तार के साथ राज्य में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। माना जा रहा है कि भाजपा ने नए चेहरों को शामिल कर संगठन और सरकार में जातीय व क्षेत्रीय संतुलन साधने का प्रयास किया है।

शताब्दी टाइम्स की खबर हुई सटीक साबित

उल्लेखनीय है कि शताब्दी टाइम्स ने पहले ही अपने पाठकों को सूचित कर दिया था कि 21 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और जिन नामों पर मुहर लग सकती है उनमें गजेन्द्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल प्रमुख हैं। आज हुए विस्तार ने उस खबर को सही साबित किया है।

मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां तेज, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल के नाम लगभग तय, अमर अग्रवाल का भी नाम चर्चा में, विदेश दौरे से पहले हो सकता है विस्तार

शपथ के बाद मंत्रियों ने जताया संकल्प और आभार

शपथ लेने के बाद मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम बेहतर कार्य करेंगे। दुर्ग संभाग ही नहीं, पूरे राज्य के विकास के लिए काम करेंगे।

वहीं मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने अपनी प्रतिक्रिया दी, मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा।

मंत्रिमंडल विस्तार पर विजय शर्मा की प्रतिक्रिया

गृहमंत्री विजय शर्मा ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा, भाजपा ने युवाओं और नए चेहरों को अवसर दिया है। नए मंत्री जोश और उमंग के साथ कार्य करेंगे। निश्चित रूप से यह कदम राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए एक नया कीर्तिमान साबित होगा।

राजनीतिक समीकरण और भविष्य की रणनीति

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तीन नए मंत्रियों की नियुक्ति से भाजपा ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय संतुलन साधने और जातिगत समीकरण मजबूत करने की रणनीति अपनाई है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button