कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

वैदिक मंत्रोंच्चार, उत्साह और उमंग के साथ बुढ़ामहोदव मंदिर से प्रांरभ हुआ भोरमदेव पदयात्रा

कवर्धा, 22 जुलाई 2024। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पुरातत्व, पर्यटन, जनआस्था के केन्द्र एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर के लिए पदयात्रा में भारी उत्साह और उमंग के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। भोरमदेव पदयात्रा से पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भोरमदेव बाबा और पंचमुखी बुढ़ा महादेव की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने हर-हर महादेव, बोल-बंम के जयघोष के साथ भगवा ध्वज हाथों में लिए लगभग 18 किलोमीटर श्रद्धालुओं का भोरमदेव पदयात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा शुभारंभ होने से पहले कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, वन मंडलाधिकारी श्री शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओं संदीप कुमार अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पंचमुखी बुढ़ा महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किए।

इस पदयात्रा में पूर्व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, समाज सेवी संगठन, स्वामी विवेकानंद एकेडमी, स्कूली बच्चों से लेकर आमजन हजारों की संख्या में महिला-पुरूष व बच्चें श्रद्धालु के रूप में स्वस्फूर्त शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में समग्र कबीरधाम जिला का एक अध्यात्म, पुरात्व व पर्यटन की दृष्टि से एक अलग पहचान है। आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को आयोजित इस पदयात्रा में जिले के सभी गणमान्य नागरिकों, जनप्रनिधियों से लेकर समाज सेवी संगठनों और आमजनों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। इस पदयात्रा को लेकर पूरे जिले भर में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने पूरे जिले वासियां को श्रावण मास की बधाई और शुभकामनाएं भी दी है।

c99f992c a4b1 47ac a55b 7bdf84a64eb4 2 1

पदयात्रियों को जगह-जगह पुष्प गुच्छ भेंट व तिलक लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया

भोरमदेव पदयात्रा को लेकर कवर्धा से भोरमदेव मंदिर पूरे 18 किलोमीटर तक पदयात्रा में दोगुनी उत्साह और उमंग देखने को मिला। जिले के विभिन्न संगठनों से लेकर अलग-अलग समाजिक संगठनों, ग्रामीणों ने पदयात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों का पुष्प गुच्छ, माला भेंट कर व तिलक लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया। ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच के आलावा वन विभाग, इंजिनियर एसेसिएशन संघ, जिला प्रेस क्लब, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग, विद्युत विभाग, ज्वाईन हैण्डस और परिवहन विभाग ने अलग-अलग स्थानों में स्टॉल लगाकर श्रद्धालु, पदयात्रियों कांवरियों के लिए चाय, कॉफी, नास्ता, जूस, शरबत, नीबू पानी, खीर-पूडी और फल वितरण किया।

4c212a4e d217 43b0 a0a2 aba46f7d9f9c 1

राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भोरमदेव पदयात्रा में शामिल हुए – फोटो -15

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पुरातत्व, पर्यटन, जनआस्था के केन्द्र एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर के लिए पदयात्रा में राज्य शासन के आबकारी, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव तथा पर्यावरण सरंक्षण मंडल के अध्यक्ष श्रीमती आर.संगीता अपने पूरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ इस पदयात्रा में शामिल हुए और बाबा भोरमदेव की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने कवर्धा से भोरमदेव मंदिर तक पदयात्रा भी की।

पदयात्रा के साथ-साथ चली एम्बूलेंस

पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम अलर्ट दिखाई दी। 18 किलोमीटर की इस पदयात्रा के साथ-साथ प्राथमिक उपचार के लिए एम्बूलेंस भी रही। इसके अलावा ग्राम राजानावनागांव, ग्राम छपरी और भोरमदेव मंदिर परिसर के समीप कांवरियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाई गई। इस शिविर में पदयात्रा सहित कांवरियों के उपचार व मरहम पट्टी व उनके उपचार के लिए स्वास्थ्य अमले की टीम बनाई गई है। इसके अलावा जिले से अमरकंटक जाने वाले पदयात्री कांवरियों के प्राथमिक उपचार के लिए अमरकंटक मार्ग हनुमंत खोल के समीप तथा डोंगरिया में स्वास्थ्य शिविर लगाई गई है।

82d1f26e 615e 4dbc a8ee 49f81aae3350 1

पदयात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर शीतल पेयजल और नास्ता की थी व्यवस्था

भोरमदेव पदयात्रा के प्रति बढ़ते उत्साह को ध्यान में रखते हुए पदयात्रियों के लिए 18 किलोमीटर की इस पदयात्रा में अलग-अलग स्थानों पर पेयजल, नास्ता, नीबू शरबत और चाय की विशेष व्यवस्था की गई थी। इस व्यवस्था में जिला प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न संगठनों व समाजिक संगठनों ने भी साथ दिया। पदयात्रियों के लिए सकरी नदी विद्युत केन्द्र के पास, ग्राम समनापुर, ग्राम बरपेलाटोला, ग्राम रेंगाखारखुर्द, ग्राम कोडार, ग्राम राजानवागांव, ग्राम बाघुटोला, ग्राम छपरी(गौशाला), भोरमदेव मंदिर परिसर में व्यवस्था की गई है।

कावंरियों के विश्राम के लिए भोरमदेव मंदिर परिसर के आसपास 6 भवनों को किया गया आरक्षित

कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर कावरियों के विश्राम के लिए 6 भवनों को आरिक्षत किया गया है। जिसमें 1. कंवरिया भवन 2. ग्राम पंचायत के पास बैगा भवन 3. आदिवासी भवन 4. शांकम्भरी भवन 5. ग्राम पंचायत भवन में वाटर प्रुफ टेंट की व्यवस्था 6. मड़वा महल मोड़ के पास धर्मशाला भवन में टेंट में ठहरने की और शौचालय की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं को गर्भगृह से एलईडी के माध्यम से हो रहे भगवान शिव के लाईव दर्शन

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गर्भगृह से भगवान के लाईव दर्शन के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई है। इस सुविधा का अनेक दर्शनार्थियों द्वारा इसका लाभ लिया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री सहित कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं अभियान की हस्ताक्षर कर सराहना की

d271a4ba 177b 4e87 aca1 7f3da0119f16 1

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने भोरमदेव पदयात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा पदयात्रियों के स्वागत और स्वलपाहार, जलपान के लिए लगाएं गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया। उन्होंने समनापुर के समीप महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाएं गए स्टॉल का निरीक्षण किया और बचाव-बेटी पढ़ाओं अभियान के संदेश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर भी किया। इसके अलावा कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, वन मंडलाधिकारी श्री शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओं श्री संदीप कुमार अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधयों ने भी हस्तक्षर किया और अभियान की प्रचार प्रसार की सराहना भी की।

84055e8f fe96 4b46 96d6 8cc16194bab9 1

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पदयात्रा के दौरान किया गया पौधरोपण- फोटो-18

भोरमदेव पदयात्रा के दौरान ग्राम छपरी के समीप राज्य शासन के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। कलेक्टर जनमेजय महोबे सहित जनप्रतिनिधयों ने पौधरोपण किया।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!