कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

भोरमदेव मंदिर पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया स्वागत; बैगा नृत्य और बिहान स्टॉलों का किया अवलोकन

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका का आज भोरमदेव मंदिर परिसर पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने पुष्पगुच्छ और बिरनमाला भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के कलाकारों ने पारंपरिक बैगा नृत्य प्रस्तुत कर राज्यपाल का अभिनंदन किया। नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखलाई।

पूजा-अर्चना के उपरांत राज्यपाल श्री डेका ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने ‘लखपति दीदियों’ से मुलाकात कर उनके आत्मनिर्भरता के प्रयासों की जानकारी ली।

राज्यपाल ने महिलाओं द्वारा अपनाए जा रहे नवाचारों और उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहान योजना से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं बल्कि समाज में अपनी अलग पहचान भी बना रही हैं।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!