
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया है। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब शनिवार को स्कूल पहले की तरह पुराने समय पर ही संचालित होंगे। इसके तहत एक पाली वाले स्कूल सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक और हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल भी सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक चलेंगे, जबकि दो पाली में संचालित प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक लगेंगे।
इस निर्णय को शालेय शिक्षक संघ ने लंबे समय से उठाई जा रही मांग की जीत बताया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि शिक्षक दिवस पर लिया गया यह निर्णय शिक्षकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने शिक्षकों की भावना का सम्मान किया है।