सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुल्लड़बाज़ी करने वाला आरोपी जेल भेजा गया


कवर्धा। ग्राम छोटुपारा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुल्लड़बाज़ी उत्पात मचाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्यक्रम में किया उपद्रव
जानकारी के अनुसार, 30 सितम्बर की रात ग्राम छोटुपारा में गोरेलाल बर्मन के यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। देर रात लगभग 2 बजे दिलीप साहू, पिता मनीराम साहू, उम्र 29 वर्ष, निवासी छोटुपारा, थाना लोहारा, जिला कबीरधाम ने कार्यक्रम देख रहे लोगों के ऊपर मिट्टी फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने गाली-गलौज करते हुए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
समझाइश पर भी हुआ आक्रामक
ग्रामवासियों और पुलिस द्वारा समझाइश देने के बावजूद आरोपी शांत नहीं हुआ, बल्कि और अधिक उग्र होकर लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा तथा लगातार गाली-गलौज करते हुए दुबारा मिट्टी फेंकने लगा। मौके पर उपस्थित लोगों ने स्थिति बिगड़ने से पहले ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस कार्रवाई और जेल वारंट
पुलिस ने बताया कि आरोपी की हरकतों से संज्ञेय अपराध होने की प्रबल संभावना थी, जिसके चलते उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया। लोक परिशांति कायम रखने के उद्देश्य से उसके विरुद्ध धारा 170, 126 और 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा क्रमांक 56/133/2025 तैयार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से जेल वारंट जारी होने के बाद आरोपी को जिला जेल कबीरधाम दाखिल कराया गया।
