छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

हिड़मा का अंत नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में निर्णायक मोड़ : गृह मंत्री विजय शर्मा

रायपुर | छत्तीसगढ़–आंध्रप्रदेश सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में नक्सल संगठन को भारी नुकसान पहुंचा है। इस कार्रवाई में प्रतिबंधित संगठन के कुख्यात कमांडर और सीसी मेंबर माडवी हिडमा के साथ उसकी पत्नी राजे तथा सब ज़ोनल कमेटी मेंबर (SZCM) टेक शंकर सहित छह नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।

इस महत्वपूर्ण सफलता पर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुकमा और कोंटा जिले से लगे आंध्रप्रदेश के जंगलों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद कई शीर्ष नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने के संकेत मिले हैं।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, “हिडमा, उसकी पत्नी और उसके चार प्रमुख सहयोगियों सहित शीर्ष नेतृत्व के मारे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। औपचारिक पुष्टि अभी शेष है, लेकिन यह सूचना नक्सलवाद की समाप्ति की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।”

‘बस्तर बदल रहा है, अब युवा खुद संभालेंगे’

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हथियार छोड़कर सम्मानजनक जीवन में लौटने का अवसर सभी के लिए खुला है। बस्तर अब बदल चुका है। यहां के युवा सक्षम हैं और ‘हमारा बस्तर, हम ही संभालेंगे’ का नारा अब हकीकत बन रहा है।”

गृह मंत्री ने सभी प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से पुनर्वास की अपील भी की। उन्होंने कहा कि प्रशासन एक सूचना पर ही कॉरिडोर क्लियर कर देगा, लेकिन पुनर्वास के लिए नक्सलियों को हथियार त्यागना ही होगा।

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!