कवर्धा में आजादी का पर्व: सांसद संतोष पाण्डेय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली


कवर्धा। जिले में आज स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय के आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सांसद संतोष पाण्डेय ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की और मुख्यमंत्री का संदेश जनसमूह को पढ़कर सुनाया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। इस अवसर पर सांसद पाण्डेय ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर स्वतंत्रता के उल्लास का प्रतीक प्रस्तुत किया।
परेड में 11 प्लाटूनों की शानदार प्रस्तुति
समारोह में 17वीं वाहिनी छग सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल (पुरुष एवं महिला), नगर सेना, वन विभाग, एनसीसी के विभिन्न विंग्स और जिला गाइड टीम सहित कुल 11 प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड का नेतृत्व आरआई महेश्वर सिंह और सेकेंड कमांडर त्रिलोक प्रधान ने किया। पुलिस बैंड ने प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी कला और संस्कृति की झलक
जिले के छह शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। अशोका पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस और सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने एरोबिक की प्रस्तुति दी, जबकि स्वामी आत्मानंद स्कूल, पीएमश्री स्कूल, दिशा पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।
शहीद परिवारों का सम्मान
समारोह में कबीरधाम जिले के तीन शहीद जवानों के परिजनों आरक्षक झल्लु प्रसाद नेवले के सुपुत्र जितेन्द्र नेवले, शहीद आरक्षक चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री संगीता मेरावी और शहीद नरेन्द्र शर्मा के भतीजे हिरेन्द्र शर्मा को शॉल, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण
सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे पहला स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कवर्धा, दूसरा स्थान पीएमश्री कवर्धा और तीसरा स्थान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपात्री चौक को पुरस्कार दिया गया। सजेस दुर्गावती चौक, दिल्ली पब्लिक स्कूल और दिशा पब्लिक स्कूल को संत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही अशोक स्कूल, होली क्रास और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के एरोबिक को संत्वना पुरस्कार दिया गया।
वहीं आकर्षक मार्च पास्ट सशस्त्र प्लाटून के 17वीं वाहिनी छग सशस्त्र बल को पहला, जिला महिला बल पुलिस को दूसरा और जिला पुलिस बल को तीसरा पुरस्कार दिया गया। इसी तरह जूनियर वर्ग में एनसीसी पीजी कॉलेज बालिका विंग पहला, एनसीसी पीजी कॉलेज बालक सिनियर विंग दूसरा और एनसीसी जूनियर बालक स्वामी करपात्री स्कूल को तीसरा स्थान दिया गया।
90 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत 90 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थय, पीडब्लूडी, वन विभाग, जिला सेनानी नगर सेना, आदिमजाति विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल है।
कार्यक्रम में कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।