कबीरधाम (कवर्धा)पंडरियाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
विजयादशमी का पर्व हमें अपने अंदर निहित अहंकार को दूर कर सबकी सेवा,सत्कार एवं भाईचारे के लिए प्रेरित करता है : भावना बोहरा


कवर्धा। विजयादशमी के अवसर पर संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता भावना बोहरा ने कहा कि यह पर्व हमें अपने अंदर निहित अहंकार को दूर कर सबकी सेवा, सत्कार एवं भाईचारे की भावना अपनाने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का आदर्श जीवन हमें यह सिखाता है कि सत्य, धैर्य और धर्म का पालन ही मानव जीवन को सार्थक बनाता है। विजयादशमी केवल बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रेम, एकता और समरसता को मजबूत करने का भी संदेश देता है।
भावना बोहरा ने नगरवासियों से अपील कि वे इस पर्व से प्रेरणा लेकर सामाजिक सद्भाव को आगे बढ़ाएं और आपसी सहयोग के साथ क्षेत्र की प्रगति में योगदान दें।
