कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़: कवर्धा जिला पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित, विजयी प्रत्याशियों को मिला निर्वाचन प्रमाण पत्र, देखें जीत के अंतर सहित पूरी सूची

Advertisement

कवर्धा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिला पंचायत चुनाव 2025 के तहत पंडरिया और बोड़ला के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 08 तक के मतों का सारणीकरण कर आधिकारिक परिणाम घोषित किए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में यह प्रक्रिया पूरी की गई। परिणाम घोषित होने के बाद जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए।

मतदान और सारणीकरण प्रक्रिया

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो चरणों में मतदान हुआ था। पहला चरण 17 फरवरी और दूसरा चरण 20 फरवरी को संपन्न हुआ। इसके तहत 20 फरवरी को विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा के 06 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों का सारणीकरण किया गया था, जबकि 23 फरवरी को पंडरिया और बोड़ला के 08 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गणना के बाद परिणाम घोषित किए गए।

विजयी और द्वितीय स्थान प्राप्त प्रत्याशी

क्षेत्र क्रमांकविजयी प्रत्याशीप्राप्त मतद्वितीय स्थान प्राप्त प्रत्याशीप्राप्त मतजीत का अंतर
01दीपा पप्पु धुर्वे13,704राधा ललित धुर्वे6,0607,644
02अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर19,039उत्तरादेवी गोकुल साहू13,4285,611
03रामकुमार भट्ट16,962सुधांशु बघेल15,4411,521
04राजेश्री घृतलहरे26,985रेखा रामायण कुर्रे8,28418,701
05पूर्णिमा मनिराम साहू21,402राधा नारद चंद्रवंशी11,23610,166
06ललिता रूप सिंह धुर्वे12,216जगनी कामू बैगा12,14274
07गंगाबाई लोकचंद साहू20,459गीता राजू पटेल12,3498,110
08राजकुमार मेरावी13,582प्रभाती मरकाम12,1681,414
09सुमित्रा विजय पटेल18,904अनुसुइया भुनेश्वर पटेल13,8065,098
10कैलाश चंद्रवंशी21,213प्रदीप चंद्राकर8,64512,568
11वीरेंद्र साहू14,673दिनेश चंद्रवंशी12,4762,197
12रोशन दुबे15,724मोहित सिंह7,7457,979
13राजकुमारी राजेंद्र साहू12,022सुमन मोहित सिंह11,028994
14ईश्वरी साहू14,816कलीम भाई9,7715,045

इस अवसर पर अपर कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त, उपसंचालक राज तिवारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी गजेन्द्र साहू, रश्मि दुबे, एमके गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!