कबीरधाम के युवाओं को मिली नई उड़ान: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन
अब जिले में ही मिलेगी पीएससी-व्यापम की तैयारी हेतु उच्च स्तरीय सुविधा और मार्गदर्शन

कवर्धा। कबीरधाम जिले के युवाओं को अब उच्च प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए रायपुर, दिल्ली या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। जिले में पहली बार प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा शुरू की गई है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ‘भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क कोचिंग सेंटर’ का विधिवत शुभारंभ किया। नगर पालिका कार्यालय के पीछे स्थित मंगल भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन किया गया।
बालको सीएसआर और दिल्ली आईएएस एकेडमी के सहयोग से हुआ शुभारंभ
यह कोचिंग सेंटर बालको के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम और दिल्ली आईएएस एकेडमी के तकनीकी सहयोग से संचालित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में दिल्ली आईएएस एकेडमी के संस्थापक सौरभ चतुर्वेदी, बालको के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल धनंजय मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर, आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल, संयुक्त कलेक्टर दशरथ राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित अनेक अधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सेंटर: स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय और कैफेटेरिया
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सेंटर का निरीक्षण करते हुए स्मार्ट क्लासरूम, पुस्तकालय, कैफेटेरिया और स्टाफ रूम सहित संपूर्ण परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह कोचिंग सेंटर न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देगा बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक और नैतिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।
200 चयनित विद्यार्थियों को मिलेगा मार्गदर्शन
कोचिंग सेंटर में 100 पीएससी और 100 व्यापम अभ्यर्थियों सहित कुल 200 विद्यार्थियों को चुना गया है। चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रही, जिसमें जिले के 1685 युवाओं ने परीक्षा दी और मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन हुआ।
युवाओं के लिए सपनों को साकार करने का केंद्र
ऑडिटोरियम में आयोजित संवाद सत्र में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा, “यह सिर्फ कोचिंग सेंटर नहीं, हमारे युवाओं के सपनों को पंख देने वाला सशक्त केंद्र है। अब हमारे बच्चे अपने ही जिले में गुणवत्तापूर्ण कोचिंग के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।” उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण, कठोर परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही मूल मंत्र है।
आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल ने साझा किया अनुभव
जगदलपुर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री आकाश श्रीश्रीमाल ने युवाओं से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं भी कबीरधाम की इसी धरती से हूं और आज एक अधिकारी के रूप में कार्यरत हूं। आप सभी में वही क्षमता है। कठिनाइयों से डरिए नहीं, बल्कि उन्हें अवसर में बदलिए।”
भविष्य निर्माण की नींव रखेगा यह संस्थान
संयुक्त कलेक्टर दशरथ राजपूत ने इसे कबीरधाम के लिए “वरदान” बताया तो वहीं एएसपी मणिशंकर ने इसे युवाओं के “मानसिक और नैतिक उत्थान का माध्यम” बताया।
दिल्ली आईएएस एकेडमी के संस्थापक सौरभ चतुर्वेदी ने कहा, “भोरमदेव विद्यापीठ हमारी संकल्पना का साकार रूप है, जहां जिले के युवाओं को श्रेष्ठतम मार्गदर्शन और अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।”
भविष्य की प्रशासनिक शक्ति तैयार करेगा कबीरधाम
भोरमदेव विद्यापीठ में पुस्तकालय, ऑनलाइन वीडियो लेक्चर, निःशुल्क अध्ययन सामग्री और कैफेटेरिया जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां युवाओं का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भोरमदेव महोत्सव के दौरान युवाओं को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग सुविधा देने की घोषणा की थी, जिसे महज एक माह के भीतर पूर्ण कर संचालित कर दिया गया है।