कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाकैरियर्स ( जॉब )समाचार

कबीरधाम के युवाओं को मिला सुनहरा अवसर: उपमुख्यमंत्री करेंगे 10 मई को भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क पीएससी और व्यापम कोचिंग सेंटर का शुभारंभ

Advertisement

कवर्धा। जिले के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा 10 मई को सुबह 11 बजे भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क पीएससी एवं व्यापम कोचिंग सेंटर का विधिवत शुभारंभ करेंगे। यह कोचिंग सेंटर बालको सीएसआर के तहत दिल्ली आईएएस द्वारा संचालित किया जाएगा और इसका उद्देश्य जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी हेतु संपूर्ण सुविधा प्रदान करना है।

नगर पालिका कार्यालय के पीछे मंगल भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कोचिंग सेंटर में परिवर्तित किया गया है। यहां चयनित 200 अभ्यर्थी, 100 पीएससी और 100 व्यापम परीक्षार्थी निःशुल्क उच्च स्तरीय कोचिंग प्राप्त करेंगे। चयन प्रक्रिया में जिलेभर से 1685 युवाओं ने भाग लिया और पूरी पारदर्शिता के साथ मेरिट के आधार पर चयन किया गया।

उक्त कोचिंग सेंटर में लाइब्रेरी, निःशुल्क अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन वीडियो लेक्चर और कैफेटेरिया जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह केंद्र न केवल शैक्षणिक विकास, बल्कि युवाओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास को भी मजबूती प्रदान करेगा।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि कबीरधाम जिले के युवाओं को बड़े शहरों के समकक्ष अवसर मिले। यह कोचिंग सेंटर केवल एक शिक्षण केंद्र नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और सफल भविष्य की आधारशिला है।” उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप यह पहल जिले को एक शैक्षणिक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!