कुण्डा में जिला सहकारी बैंक में चोरी का प्रयास विफल, पुलिस ने आरोपी को मौके से दबोचा

कवर्धा। जिले के कुण्डा क्षेत्र में रात्रि लगभग 2 बजे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सक्रिय रात्रि गश्त, तत्काल प्रतिक्रिया और ग्रामीणों की सहायता से आरोपी को बैंक के भीतर ही दबोच लिया गया, जिससे संभावित बड़ी वारदात टल गई।
रात्रि गश्त पर निकले आरक्षक संजय मेरावी और आरक्षक जितेन्द्र जायसवाल ने बैंक परिसर में संदिग्ध स्थिति देखी। उन्होंने पाया कि बैंक की लाइटें बंद थीं और मुख्य भवन पूरी तरह अंधेरे में था। इस असामान्य स्थिति की सूचना तुरंत थाना कुण्डा को दी गई। सूचना मिलते ही एसआई जयराम यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। सबको पता चला कि एक व्यक्ति बैंक भवन के चैनल गेट के ऊपर से कूदकर भीतर घुस चुका है और अंदर से आवाजें आ रही हैं।
पुलिस ने मौके की जांच की तो पाया कि आरोपी ने मुख्य दरवाजे के ताले तोड़ दिए थे, भीतर जाकर लाइटें बंद कर दी थीं और सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी थी। आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था। पुलिस एवं ग्रामीणों ने भवन को चारों ओर से घेर लिया। दबाव बढ़ने पर आरोपी दरवाजा खोलकर बाहर आया, जिसे टीम ने तुरंत हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लवलेश निर्मलकर (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम बीजाभाठा, थाना कुण्डा के रूप में हुई। बैंक के अंदर निरीक्षण में यह पाया गया कि उसने लॉकर रूम के तीन ताले तोड़ दिए थे और तिजोरी तक पहुंचकर नकदी चोरी करने की तैयारी में था। मौके से ग्राइंडर मशीन का टूटा पत्ती वाला हिस्सा और चोरी के औजारों से भरा बैग बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिले में रात के समय अपराध गतिविधियों की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को सतत निगरानी, सघन गश्त और संदेहास्पद परिस्थितियों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। कुण्डा पुलिस ने इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए समय रहते एक गंभीर वारदात को टाल दिया। उन्होंने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान किसी भी संदिग्ध हलचल को हल्के में न लेने की नीति के कारण यह सफलता मिली है।
आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस प्रकरण में सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।





