छत्तीसगढ़

भूचाल तो बैज, लखमा, बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच है, बृजमोहन का बड़ा बयान

Advertisement

रायपुर । सांसद बृजमोहन अग्रवाल दिल्ली से रायपुर पहुंचे. माना एयरपोर्ट पर उन्होंने कांग्रेस में चल रही भीतरघात की लड़ाई को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा, भूचाल तो बैज, लखमा, बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच है. छत्तीसगढ़ में नक्सली घटना को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी नीति स्पष्ट है. कांग्रेस ने पांच साल में जितने नक्सलियों को नहीं मारा उससे ज्यादा हमने छह महीने में मार गिराए है. उन्होंने कहा कि हम तो पहले से कहते रहे हैं कि कांग्रेस नक्सलियों से मिली हुई है. अब गिरफ्तारी भी हो रही है और प्रमाण भी मिल रहे हैं. कांग्रेस नक्सलियों से मिली हुई है इसका प्रमाण समय समय पर आता है

सदन में छत्तीसगढ़ में बांध टूटने से प्रभावित लोगों को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल लोकहित के मामलों को लोकसभा में लगातार उठाते जा रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने नियम 377 के तहत छत्तीसगढ़ में की लापरवाही के कारण होने वाली जनहानि और किसानों को हुई परेशानी को लेकर जनता की आवाज लोकसभा में बुलंद की। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, केंद्र सरकार के उपक्रम किरंदुल स्थित NMDC और कोरबा SECL की अनदेखी और लापरवाही के कारण छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!