कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धाकुंडासमाचार
कुण्डा में 6 पेटी शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार


कवर्धा। जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना कुण्डा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो मुंगेली से शराब खरीदकर कबीरधाम में खपाने लाए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 पेटी देशी प्लेन शराब, कुल 52.200 बल्क लीटर, जिसकी कीमत 23 हजार 200 रुपये आंकी गई है, और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत 73 हजार 200 रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनीराम काठले और खेम कुमार लहरे, दोनों निवासी जिला मुंगेली के रूप में हुई है।
