कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाकुई-कुकदुरसमाचार
कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, नाले में गिरने से दो की मौत


कवर्धा। कुकदुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोखान के पास पंडरिया–कुकदुर सड़क मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पुलिया मोड़ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नाले से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और परिजनों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।