छत्तीसगढ़विविध ख़बरेंसमाचार
रायपुर की दो बहनों ने रचा इतिहास, 6 और 3 साल की उम्र में तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

रायपुर । रायपुर की भव्या और भविशा कोटडिया ने छोटी उम्र में बड़ा कारनामा करते हुए विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। 26 फरवरी को, महज 3 साल की भविशा ने 2 मिनट 21 सेकंड में 100 देशों की राजधानियों के नाम सुनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। इसके दो दिन बाद, 28 फरवरी को 6 साल की भव्या ने 50 आविष्कारों और उनके आविष्कारकों के नाम सिर्फ 1 मिनट 35 सेकंड में सुनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। माता-पिता के सहयोग और कठिन अभ्यास के दम पर दोनों बहनों ने यह अद्भुत उपलब्धि हासिल की है।