बोडलाकबीरधाम (कवर्धा)समाचार

युवक की आत्महत्या से बवाल: परिजनों ने पुलिस प्रताड़ना का लगाया आरोप, शव रखकर हाईवे पर किया चक्का जाम

कवर्धा । जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शव के साथ नेशनल हाईवे 130A पर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

घटना बोड़ला थाना अंतर्गत खड़ौदा गांव के आश्रित ग्राम तेंदू टोला की है, जहां 35 वर्षीय माखनलाल यादव ने गुरुवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई एक चोरी के मामले में माखनलाल के छोटे भाई गोपाल यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया था। चोरी की घटना में माखनलाल की मोटरसाइकिल के उपयोग की बात सामने आने के बाद पुलिस उसे बार-बार थाने बुलाकर पूछताछ कर रही थी।

परिजनों का आरोप है कि थाने के चक्कर और पुलिस दबाव के चलते माखनलाल गहरे मानसिक तनाव में था। इसी मानसिक दबाव ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों और परिजनों ने माखनलाल का शव लेकर पांडातराई सब-स्टेशन के पास पहुंचकर नेशनल हाईवे 130A पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई और प्रदर्शनकारियों ने ₹50 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, हालांकि प्रदर्शन देर शाम तक जारी रहा।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button