छत्तीसगढ़धर्म और आस्थासमाचार

गौकशी मामले में हंगामा, सर्व हिंदू पंचायत आज करेगी एसपी ऑफिस का घेराव

Advertisement

राजधानी रायपुर के मोमिन पारा में कल देर रात गौकशी का बड़ा मामला सामने आया। पुलिस और गौरक्षा संगठन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपराध का खुलासा किया। इस घटना के बाद से शहर में हंगामा तेज हो गया है। आज सर्व हिंदू पंचायत ने एसपी ऑफिस का घेराव करने की घोषणा की है।

सर्व हिंदू पंचायत के सदस्य दोपहर 12 बजे रायपुर के घड़ी चौक पर एकत्र होंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गौकशी जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

छह आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
इस मामले में सात लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने अरमान, अश्फ़ाक, समीर, इरशाद, मुन्तजीर हैदर और समीर मण्डल को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, गौहत्या का मुख्य आरोपी ख़ुर्शीद अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, धनेली के पास वीरान जगह पर दो गायों की हत्या की गई। इसके बाद ऑटो के जरिए गौ मांस को रायपुर लाया गया। पुलिस ने छापेमारी कर 226.6 किलो गौ मांस बरामद किया। इसके साथ ही तराजू, हथियार, चमड़ी, मोबाइल और अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने गौमांस का पोस्टमार्टम परीक्षण कराया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

स्थिति तनावपूर्ण
गौकशी के इस मामले ने रायपुर में धार्मिक और सामाजिक तनाव बढ़ा दिया है। सर्व हिंदू पंचायत की तरफ से हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं, प्रशासन ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

4o

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!