कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
भीषण गर्मी को देखते हुए भारवाही पशुओं का उपयोग प्रतिबंधित

कवर्धा : कबीरधाम जिले में भीषण गर्मी एवं तेज धूप की स्थिति को देखते हुए जिला पशु चिकित्सा विभाग द्वार भारवाही पशुओं का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इस हेतु विभाग द्वारा आदेश जारी कर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक भारवाही पशुओं पर सामग्री रखकर या सवारी हेतु उपयोग करने से अथवा टांगा, बैलगाड़ी, भैसागाड़ी पर वजन ढोने को प्रतिबंधित कर दिया है।
: