अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापांडातराईसमाचार

गुड़ फैक्ट्री के नाम पर 9.60 लाख की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, वर्षों से था फरार

Advertisement

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने एक वर्षों से फरार चल रहे शातिर ठग को गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कसोली निवासी रविन्द्र कुमार ने खुद को ‘जय भोले गुड़ फैक्ट्री’ का संचालक बताकर छत्तीसगढ़ के कई ग्रामीणों से मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी। आरोपी लंबे समय से फरार था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।

यह प्रकरण तब प्रकाश में आया जब पलानसरी निवासी उमेश कुमार चंद्रवंशी ने 23 जून 2025 को थाना पाण्डातराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2024 में आरोपी ने फैक्ट्री में मजदूर लाने के बहाने उससे ₹3,20,000 की ठगी की थी।

पुलिस द्वारा की गई गहन जांच में यह भी सामने आया कि रविन्द्र कुमार ने यही तरीका अपनाकर अन्य ग्रामीणों को भी निशाना बनाया था। उसने कोयलारी कापा गांव के गोपाल साहू से ₹3 लाख, भगतपुर निवासी रूद्र चंद्रवंशी से ₹2.5 लाख और डोगरिया कला के राजेश चंद्रवंशी से ₹90,000 की राशि ठगी थी। इस प्रकार कुल ठगी की राशि ₹9.60 लाख तक पहुंच गई। आरोपी न तो किसी को मजदूर उपलब्ध करवा सका और न ही किसी की राशि वापस लौटाई।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल व पंकज पटेल तथा एसडीओपी बोडला अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में इस प्रकरण को उच्च प्राथमिकता पर लिया गया। वर्षों से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही थी।

अंततः विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपी पुनः कवर्धा क्षेत्र में ठगी की कोशिश में सक्रिय है। त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में विशेष टीम ने ग्राम पलानसरी में दबिश दी और आरोपी रविन्द्र कुमार (उम्र 35 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराधों को स्वीकार कर लिया, जिसके पश्चात उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!