छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धमतरी जिले में 55.15 करोड़ रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

Advertisement

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने धमतरी जिले में 55.15 करोड़ रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, इसमें 16.04 करोड़ रुपए के 101 कार्यों का लोकार्पण एवं 39.11 करोड़ रुपए के 21 कार्यों का शिलान्यास शामिल। इस मौके पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर और सुपर 30 के संस्थापक श्री आनंद कुमार भी हैं मौजूद।

1718963342 413cf208636ed98519e61718963318 6968fa14676668c9a3d3

मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा लोकार्पित किये गये कार्यों में नगर निगम धमतरी के तहत 10 करोड़ 31 लाख 80 हजार रूपये की लागत के 77 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग धमतरी के 2 करोड़ 64 लाख 40 हजार रूपये के 9 कार्य, कृषि विभाग के तहत एक करोड़ 10 लाख 29 हजार रूपये के 3 कार्य, 98 लाख 24 हजार रूपये के 5 कार्य, लोक निर्माण विभाग धमतरी के तहत 53 लाख 41 हजार रूपये की लागत के एक कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत नगरी के तहत 36 लाख 17 हजार रूपये की लागत के 4 कार्य और वन विभाग के तहत 9 लाख 50 हजार रूपये की लागत के 2 कार्य शामिल हैं।
साथ ही मुख्यमंत्री ने जल प्रबंध संभाग रूद्री के तहत 12 करोड़ 92 लाख 01 हजार रूपये की लागत के 2 कार्य, लोक निर्माण विभाग धमतरी के तहत 11 करोड़ 19 लाख 57 हजार रूपये की लागत के 3 कार्य, नगर निगम धमतरी के 11 करोड़ 95 हजार रूपये के 14 कार्य, विद्युत विभाग के 3 करोड़ 78 लाख 91 हजार रूपये की लागत के एक कार्य तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत नगरी के 19 लाख 96 हजार रूपये की लागत के एक कार्य का शिलान्यास किया।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!