अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़समाचार
बलौदाबाजार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पति व बच्चा घायल

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और बच्चे को चोटें आई हैं। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
रायपुर से बलौदाबाजार लौटते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका अपने पति और बच्चे के साथ बाइक से रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही थी। महिला बलौदाबाजार के एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत थी। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी ट्रक चालक की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।