छत्तीसगढ़धर्म और आस्थाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसरकारी कार्यक्रम
विश्व आदिवासी दिवस : 9 अगस्त को CG में सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर
छत्तीसगढ़ में कल यानी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। दरअसल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश में मनाया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर कई तरह के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रशासन ने दी जानकारी (Public Holiday)
छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों ने देते हुए बताया कि दी शुक्रवार 9 अगस्त को राज्य में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पहले से ही सामान्य अवकाश घोषित है। इसलिए 9 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अवकाश रहेगा।