राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

संसद बजट सत्र: वक्फ बिल पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, 2 बजे पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल

Advertisement

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज (गुरुवार, 13 फरवरी) आखिरी दिन है। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट पेश की गई, जिसके बाद दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर 2 बजे नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश करेंगी।

राज्यसभा में वक्फ बिल पर हंगामा

राज्यसभा में BJP सांसद मेधा कुलकर्णी ने वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश की। इसके बाद विपक्षी दलों ने रिपोर्ट को असंवैधानिक बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और वक्फ बिल को वापस लेने की मांग की। भारी हंगामे के बीच उच्च सदन ने रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।

रिजिजू ने विपक्ष पर लगाया आरोप

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि JPC की कार्यवाही पूरी तरह से नियमों के अनुसार हुई है। उन्होंने कहा, “रिपोर्ट से कुछ भी हटाया नहीं गया है। विपक्ष अनावश्यक मुद्दा बना रहा है। JPC के सभी विपक्षी सदस्यों ने बीते 6 महीनों में सभी कार्यवाही में भाग लिया है, और उनकी असहमति के नोट रिपोर्ट में संलग्न हैं। विपक्ष संसद को गुमराह नहीं कर सकता।”

नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने जताई आपत्ति

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि JPC रिपोर्ट में विपक्षी सदस्यों के डिसेंट नोट को नज़रअंदाज़ करना गलत है। उन्होंने इसे “फर्जी रिपोर्ट” बताते हुए कहा कि “यह असंवैधानिक है और इसे फिर से पेश किया जाना चाहिए।”

लोकसभा की कार्यवाही केवल 5 मिनट चली

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही केवल 5 मिनट ही चल सकी और इसे दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्षी सांसदों ने सदन में जोरदार नारेबाजी की और JPC रिपोर्ट को खारिज करने की मांग की।

2 बजे पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 2 बजे नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश करेंगी। यह नया विधेयक मौजूदा आयकर अधिनियम-1961 की तुलना में सरल और संक्षिप्त होगा। नए विधेयक में 23 चैप्टर, 536 धाराएं और 16 शेड्यूल होंगे, जबकि मौजूदा आयकर अधिनियम में 298 धाराएं और 14 शेड्यूल हैं। सरकार का दावा है कि इस नए कानून से आयकर को आम लोगों के लिए समझना आसान होगा और मुकदमेबाजी में कमी आएगी।

वक्फ अधिनियम 1995 में होगा संशोधन

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त 2024 को लोकसभा में पेश किया था, जिसके बाद इसे JPC को भेजा गया था। विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है।

दूसरा बजट सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक

संसद का दूसरा बजट सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा और पारित किए जाने की संभावना है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!