कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचारस्थानीय समाचार

कवर्धा में राधाकृष्ण बड़े तालाब में श्रमदान से शुरू हुआ तालाब सफाई अभियान

नगर पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में राधाकृष्ण तालाब में श्रमदान, कवर्धा के तालाब होंगे स्वच्छ व सुंदर-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

कवर्धा। नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ, सुंदर विकसित कवर्धा के संकल्प को लेकर आज से शहर के तालाबो के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज राधा कृष्णा मंदिर बड़े तालाब में साफ़-सफाई श्रमदान से शुरुवात किया गया।

श्रमदान हेतु नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा समाज सेवी, संस्था प्रमुख को आमंत्रित कर अभियान में शामिल होने निवेदन किया था निवेदन स्वीकार कर हरीतिमा टीम, माँ काली योग समिति, यूथ क्लब, लायंस क्लब के टीम इस अभियान में अपना श्रमदान किया तथा इस स्वच्छता कार्यक्रम को जन अभियान का रूप देते हुए इस तरह के अभियान के लिए नगर पालिका टीम को बधाई देते हुए नगर पालिका क्षेत्र में चलाए जा रहे इस स्वच्छता कार्यक्रम में हर संभव शामिल होने का संकल्प किया।

स्वच्छता के क्षेत्र आएगी जागरूकता
“स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित कवर्धा के संकल्प के साथ नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में आज शहर के तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल की गई। इस अभियान की शुरुआत राधा कृष्णा मंदिर स्थित बड़े तालाब में श्रमदान के माध्यम से सफाई कार्य करके की गई, जो स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाएगी।

सभी के सहयोग से बनेगा स्वच्छ कवर्धा-चन्द्रप्रकाश
“हमारा संकल्प है कि कवर्धा को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाया जाए। इसी दिशा में आज हमने शहर के तालाबों के संरक्षण और संवर्धन की शुरुआत बड़े तालाब की सफाई से की है। यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि जनभागीदारी का प्रतीक है। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि वे इस मुहिम में सहभागी बनें और अपने शहर को स्वच्छ और समृद्ध बनाने में योगदान दें।” उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को शहर के तालाबो, प्रमुख स्थानों में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चलाया जाएगा। इस अभियान में सामाजिक संस्था, समाज प्रमुखों के साथ साथ गणमान्य नागरिकगण एम, जनसामान्य लोगो को भी जोड़ा जाएगा।

स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प-सामाजिक संगठन
श्रम दान करने पहुँचे सामाजिक संगठनों के लोगो ने कहा की ‘स्वच्छ, सुंदर, विकसित कवर्धा’ की दिशा में यह कदम एक मजबूत शुरुआत है। समाजसेवियों और संस्थाओं को आमंत्रित कर अभियान में सहभागी बनाना सामाजिक जागरूकता को बढ़ाता है और जन-सहभागिता को प्रोत्साहित करता है। तालाबों में श्रमदान से लोगों में सेवा भाव और ज़िम्मेदारी की भावना भी पैदा करता है।

क्या कहा पर्यावरण प्रेमियों ने
हरीतिमा टीम के सदस्यों ने कहा की यह एक अत्यंत सराहनीय पहल है, जो नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी की नेतृत्व क्षमता और पर्यावरण के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाता है। तालाबों का संरक्षण न केवल हमारे जल स्रोतों को संरक्षित करता है, बल्कि शहर की सुंदरता और पारिस्थितिकी संतुलन को भी बनाए रखता है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरीतिमा परिवार, लायंस क्लब, यूथ क्लब, योग समिति के सदस्य गण, नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, शहर मंडल अध्यक्ष सतविंदर पहुजा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, देवा साहू, योगेश चंद्रवंशी, सौखी आहीरवार, डोनेश राजपूत, दुर्गेश अवस्थी, दीपक सिंहा, सुषमा उपाध्याय, शम्भू देवांगन, सुरेंद्र पांडेय, अजय ठाकुर, रिंकेश वैष्णव, कैलाश कौशिक, सुनील साहू, राजेंद्र सलूजा,सुनील दोषी,रामकुमार ठाकुर, बीरु खनुजा,विजयलक्ष्मी तिवारी, हरीश कुंभकार, केशरीचंद सोनी, सोनू उपाध्याय नवीन ठाकुर, सुरेश दुबे, सनत साहू, रघुनाथ योगी, हर्ष खुराना सहित अधिक संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!