कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कवर्धा बाइपास चौड़ीकरण परियोजना का भूमिपूजन, ₹4.03 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य

कवर्धा। शहरवासियों की वर्षों पुरानी मांग को आज दिशा मिली जब छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं सांसद संतोष पाण्डेय ने कवर्धा बाइपास के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। पूजा-अर्चना के साथ हुए इस कार्यक्रम में परियोजना का कार्य प्रारंभ करने की औपचारिक घोषणा की गई।

करीब ₹4.03 करोड़ की लागत से 1.30 किलोमीटर लंबे इस बाइपास की सड़क को न केवल मजबूत किया जाएगा, बल्कि उसे चौड़ा कर क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। यह परियोजना शहर की यातायात व्यवस्था को नया आयाम देगी, साथ ही नगर की सौंदर्य संरचना में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।

गुणवत्ता और समयबद्धता को मिलेगी प्राथमिकता

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। श्री शर्मा ने बताया कि सरकार टेंडर प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर गंभीर है और उसे सरल एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। उन्होंने कहा, “हमारी मंशा है कि हर विकास कार्य का लाभ जनता को जल्द मिले। निर्माण केवल इमारत खड़ी करना नहीं है, यह जनसेवा का माध्यम है।”

बरसात में न हो असुविधा, उपमुख्यमंत्री के सख्त निर्देश

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उपस्थित ठेकेदारों एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बरसात के दौरान कार्य इस प्रकार संचालित हो कि नागरिकों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि गुणवत्ता में कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी, और हर स्तर पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

कवर्धा बाइपास चौड़ीकरण परियोजना का भूमिपूजन, ₹4.03 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य

सड़कें बनती हैं विकास की रीढ़: सांसद संतोष पांडेय

इस अवसर पर लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि सड़कें केवल रास्ता नहीं बनातीं, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक गतिविधियों को नई ऊर्जा देती हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कवर्धा सहित पूरा क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर है।

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि विकास कार्यों में जनहित, गुणवत्ता और पारदर्शिता को प्राथमिकता देना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्य में सक्रिय सहयोग करें ताकि यह समय पर और सफलतापूर्वक पूर्ण हो सके।

भूमिपूजन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, संतोष पटेल, अनिल ठाकुर, नितेश अग्रवाल, सतविंदर पाहुजा सहित वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button