कवर्धा में बंदर पर एयरगन से हमला, आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा। कवर्धा जिले के ग्राम राजनावगांव के केंवट पारा में एक बंदर के मृत पाए जाने के बाद वन विभाग द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही में आरोपी महेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना 24 अगस्त 2024 को सामने आई जब हनुमंत सेवा संस्थान के अध्यक्ष निलेश सोनी और लोकेश ने वनमंडल कवर्धा को सूचना दी कि एक बंदर घायल अवस्था में देखा गया है।
वनमंडलाधिकारी, कवर्धा के अनुसार, वन विभाग की टीम तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि बंदर के मुंह और नाक से खून बह रहा था और वह मृत अवस्था में था। सूक्ष्म जांच में पाया गया कि बंदर के गले में छेद था, जिससे यह संकेत मिलता है कि उसे एयरगन से मारा गया हो।
आगे की जांच में, वन विभाग की टीम और भोरमदेव थाना की पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में, ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर यह पता चला कि बंदर कौशल सोनी के घर के पास से जमुना यादव के छत पर गिरा था। जब कौशल सोनी से पूछताछ की गई, तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
इसके बाद, वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में कौशल सोनी के घर की तलाशी ली गई, जिसमें तीन नग एयरगन और 26 नग छर्रे बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान, महेश सोनी ने बंदर को मारने की बात कबूल की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।