कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धासमाचार

जंगल से हत्या का आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

Advertisement

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बैगापारा भेंड्रानवागांव निवासी हत्या के आरोपी को फरारी के चार दिन बाद मलैदा जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.), पंकज पटेल (रा.पु.से.) तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी (रा.पु.से.) की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

घटना के बाद फरार हुआ था आरोपी

जानकारी के अनुसार, 8 सितम्बर की शाम करीब साढ़े छह बजे बैगापारा भेंड्रानवागांव निवासी रामचरण बैगा (47) ने अपने ही गांव के शत्रुहन बैगा (42) को गांव छोड़ने की धमकी दी और जान से मारने की नीयत से हाथ, मुक्का और लात से हमला कर दिया। हमले में शत्रुहन बैगा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की विवेचना शुरू की। जांच में हत्या का आरोप रामचरण बैगा पर पुख्ता पाए जाने पर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 47/2025 धारा 103(1) भा.दं.सं. दर्ज किया गया। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार था।

साइबर सेल की मदद से दबोचा

पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश के लिए साइबर सेल की मदद ली। तकनीकी निगरानी और सतत प्रयास से आरोपी की लोकेशन मलैदा जंगल में ट्रेस हुई। इसके बाद 12 सितम्बर को विशेष टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना सिंघनपुरी जंगल के निरीक्षक अरविन्द साहू, सउनि नबोर एक्का, प्रआर पेखेन्द्र जांगड़े, आरक्षक महेश कुमार डांडे, अकीब खान, मनोज शर्मा, युगल किशोर वर्मा, रामजी पटेल, विश्वनाथ मंडावी और साइबर सेल के सउनि चन्द्रकांत तिवारी तथा आरक्षक आकाश राजपूत की अहम भूमिका रही।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!