राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचारसुरक्षा

गजब! पटना में लाठीचार्ज के दौरान पुलिसवाले ने SDO को ही दे मारी लाठी, वायरल हुआ वीडियो

Advertisement

पटना: भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना से एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राज्य के विभिन्न जिलों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए, जिससे कई जगहों पर यातायात अवरुद्ध हो गया। इन प्रदर्शनों को नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन पटना के डाक बंगला चौराहे पर जो हुआ, उसे देखकर लोग हैरान रह गए।

डाक बंगला चौराहे पर जब प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ गई, तो पुलिस और प्रशासन ने उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसी दौरान, वहां ड्यूटी पर तैनात SDO श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर खुद पुलिस की लाठीचार्ज का शिकार हो गए। घटना के वक्त वहां मौजूद एक पुलिसवाले ने गलती से SDO को ही पीट दिया, जिससे वे चौंक गए।

वीडियो में दिख रहा है कि SDO खांडेकर भीड़ को हटाने में व्यस्त थे, तभी पीछे से एक पुलिसवाले ने उन्हें लाठी मार दी। जैसे ही लाठी लगी, अन्य पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और उस पुलिसवाले को समझाने लगे। SDO भी उस पुलिसकर्मी को समझाते हुए नजर आए। पुलिसकर्मी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने तुरंत माफी मांगी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग इस चूक पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है।

भारत बंद के दौरान पटना के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर और सड़कों को जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। गोला रोड से लेकर नेहरू पथ फ्लाईओवर तक भारी जाम देखा गया। बाईपास बेऊर मोड़ के पास भी टायर जलाकर प्रदर्शन हुआ, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं, सिपारा पुल के पास सन्नाटा पसरा रहा।

डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ने के बाद, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसी दौरान SDO खांडेकर भी इस लाठीचार्ज का शिकार हो गए। इस घटना ने प्रशासनिक स्तर पर भी खलबली मचा दी है, और अब इस मामले की जांच की जा रही है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!