हिंदी दिवस पर अमित शाह का संदेश: हिंदी सभी भाषाओं की सखी, पीएम मोदी ने वैश्विक मंचों पर बढ़ाया मान

नई दिल्ली। हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि राजभाषा विभाग जल्द ही आठवीं अनुसूची की सभी भाषाओं में हिंदी से अनुवाद के लिए एक पोर्टल शुरू करेगा, जिससे AI की मदद से तेजी से अनुवाद किया जा सकेगा।
अमित शाह ने कहा कि हिंदी का 75 सालों का सफर सभी भाषाओं के साथ मिलकर विकास का रहा है। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में हिंदी और अन्य स्थानीय भाषाओं को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी में भाषण देकर हिंदी का वैश्विक मान बढ़ाया है।
उन्होंने आगे कहा कि हिंदी और स्थानीय भाषाओं के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि दोनों एक-दूसरे की पूरक हैं। सभी क्षेत्रीय भाषाएं हिंदी को मजबूत करती हैं और हिंदी सभी भाषाओं को।