विविध ख़बरेंसमाचार
ग्वालियर में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही! चौथी मंजिल से गिरा छात्र, CCTV फुटेज आया सामने
Gwalior : ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित चैतन्य एकेडमी स्कूल में गंभीर घटना घटी है. सातवीं क्लास का एक छात्र स्कूल की चौथी मंजिल से गिर गया है. छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कूल के सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि छात्र के गिरने के वक्त वहां कोई स्कूल स्टाफ मौजूद नहीं था. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र किन परिस्थितियों में चौथी मंजिल से गिरा.