छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचारस्थानीय समाचारस्वास्थ्य

भाजपा दंतेवाड़ा ने तूलिका कर्मा के आरोपों का किया खंडन, कहा- आरोप निराधार और ओछी राजनीति का हिस्सा

दंतेवाड़ा | भाजपा दंतेवाड़ा ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों का खंडन किया है। भाजपा के जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप और संतोष गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता में आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया।

15 अगस्त को जिला अस्पताल में महिला डॉक्टरों के द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में भाजपा नेताओं ने कहा कि शिकायत कमलेश नाग और विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी के पी.ए. संतोष साहू के खिलाफ है, और इस पर जांच चल रही है। कमलेश नाग को विधायक चैतराम अटामी ने स्वेच्छा से पी.ए. के पद से मुक्त कर दिया है।

भाजपा ने स्पष्ट किया कि डॉक्टरों की शिकायत पी.ए. कमलेश नाग और संतोष साहू के खिलाफ है, जो न तो भाजपा पदाधिकारी हैं और न ही पार्टी के सदस्य। भाजपा ने कहा कि अगर ये लोग भाजपा से संबंधित होते, तो दोषी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाती।

धीरेंद्र प्रताप और संतोष गुप्ता ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा विधायक चैतराम अटामी की लोकप्रियता से बौखलाकर बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान तूलिका कर्मा के ड्राइवर द्वारा डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

भाजपा ने तूलिका कर्मा के आरोपों को निराधार और कांग्रेस की ओछी राजनीति का हिस्सा बताया और प्रेस के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस मामले में सत्य को सामने लाएं और बेबुनियाद आरोपों से बचें।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button