दिल्ली को मिलेगा नया CM, 3 दावेदार सबसे आगे, जानिए कौन बन सकता है मुख्यमंत्री
![दिल्ली को मिलेगा नया CM, 3 दावेदार सबसे आगे, जानिए कौन बन सकता है मुख्यमंत्री 1 ccd8a86a 74e2 4ec4 8246 6d7beac261b3 1](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2025/02/ccd8a86a-74e2-4ec4-8246-6d7beac261b3-1.jpg)
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है, और पीएम मोदी की विदेश यात्रा से वापसी के बाद नाम का ऐलान होने की संभावना है. इस बीच, कई नाम चर्चा में हैं, जिनमें सबसे आगे परवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और हर्ष मल्होत्रा बताए जा रहे हैं.
परवेश वर्मा: पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. संघ परिवार से करीबी और सांसद रहने का अनुभव उन्हें मजबूत दावेदार बनाता है.
विजेंद्र गुप्ता: दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और अनुभवी नेता विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी से तीसरी बार चुनाव जीतकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. वे पहले विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं.
हर्ष मल्होत्रा: पूर्वी दिल्ली से सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा का प्रशासनिक अनुभव और केंद्रीय नेतृत्व से नजदीकी उन्हें एक संभावित दावेदार बनाती है.
इसके अलावा, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और रेखा गुप्ता के नाम भी रेस में हैं. प्रशासनिक सक्रियता के तहत मुख्य सचिव ने अधिकारियों से 100 दिनों का एक्शन प्लान मांगा है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी दिल्ली की कमान किसे सौंपती है.