कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धापिपरिया-इंदौरीसमाचार

पुलिस की बड़ी कामयाबी: बाइक और मोबाइल के साथ पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पिपरिया थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक सक्रिय नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो किलो से अधिक मादक पदार्थ, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए सामान की कुल अनुमानित कीमत ₹70,470 आंकी गई है।

24 जुलाई 2025 को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति धरमपुरा से इंदौरी की ओर अवैध गांजा लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और धरमपुरा-मिरमिट्टी मोड़ के पास नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-09-JS-8378) में सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें रोका गया और जांच के दौरान उनके पास से 2.047 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग ₹20,470 बताई गई। मोटरसाइकिल की कीमत करीब ₹50,000 आंकी गई। जब्त सामग्री को मौके पर ही विधिवत सील कर लिया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि वे यह गांजा तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर बेचने के लिए इंदौरी ले जा रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके बताए गए ठिकानों पर दबिश देकर शेष तीन आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया। इस तरह पूरे गांजा तस्करी नेटवर्क का खुलासा हो गया।

गिरफ्त में आए आरोपियों में राकेश चन्द्रवंशी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम जिन्दा, थाना पिपरिया; नीरज चन्द्रवंशी, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम सैहामालगी, थाना कुण्डा; आदित्य चन्द्रवंशी, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम बिरकोना; अनुज साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम धरमपुरा; और रामेश्वर कौशिक, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम जिन्दा, थाना पिपरिया शामिल हैं। इन सभी के पास से मोबाइल फोन, सीम कार्ड, गांजा बिक्री से संबंधित नकद राशि और अन्य अहम साक्ष्य जब्त किए गए हैं।

पांचों आरोपियों के विरुद्ध थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 220/2025 के तहत नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(बी) एवं 29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत एनडीपीएस विशेष न्यायालय, कबीरधाम में प्रस्तुत किया ।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!