कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़
गृह मंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग जेल में लोहारीडीह मामले के आरोपियों से की मुलाकात

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा आज दुर्ग स्थित केंद्रीय जेल पहुंचे, जहाँ उन्होंने लोहारीडीह मामले में बंद आरोपियों से मुलाकात की। जेल में लगभग 30 महिला आरोपी बंद हैं। गृह मंत्री के साथ दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, जेल डीजी हिमांशु गुप्ता, दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, आईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला भी मौजूद थे। इस दौरान जेल प्रशासन की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की गई।