कवर्धाकबीरधाम (कवर्धा)राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

ग्राम प्रभाटोला के सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण भाजपा में हुए शामिल

कवर्धा। बोडला ब्लॉक के ग्राम प्रभाटोला में सोमवार को ग्राम के सरपंच कालीचरण चतुर्वेदी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। यह भाजपा प्रवेश कार्यक्रम उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व एवं विकासपरक सोच से प्रेरित होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि भाजपा ही वह पार्टी है जो गांव और जनता के बीच रहकर वास्तविक विकास कार्य करती है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों का स्वागत करते हुए कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने ग्राम प्रभाटोला के लिए ₹67 लाख के विकास कार्यों की घोषणा की, जिनमें सड़क निर्माण, नाली निर्माण और रिटेनिंग वॉल जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। शर्मा ने कहा कि ये कार्य शीघ्र ही शुरू होंगे और ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा, भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रही है। प्रभाटोला के सरपंच और सैकड़ों ग्रामीणों का भाजपा में शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि जनता अब विकास की राजनीति को ही आगे बढ़ाना चाहती है।”

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहन धुर्वे, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीराम साहू सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। उपसरपंच अँजोर दास कोसले, पंच घनश्याम लहरे, सालिक दास कुर्रे, लक्ष्मी नारायण, मनोज जांगड़े, किशन डिंडोरे, रोहित मेरावी और दिनेश जांगड़े समेत ग्रामीणों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!