
बलौदाबाजार। सिमगा तहसील के खिलौरा गांव में एक किसान के साथ हुई बर्बर मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। घटना 1 अप्रैल की रात की है, जब गांव का किसान डांस प्रतियोगिता देखकर घर लौट रहा था। तभी गांव के ही शत्रुहन नवरंगे और गोरे लाल नवरंगे ने उसका रास्ता रोककर जबरन अगवा किया और अपने घर ले जाकर बेरहमी से पीटा।
इस घटना में गांव के पूर्व सरपंच देव नारायण साहू और राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल भी शामिल थे। सभी आरोपियों ने किसान को लात-घूंसे, डंडों और चप्पलों से करीब एक घंटे तक पीटा। जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे, तब भी दबंगों ने मारपीट नहीं रोकी। किसान को बेहोशी की हालत में मरा समझकर फेंक दिया गया।
परिजन उसे गंभीर हालत में मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका चार दिनों तक इलाज चला। होश में आने के बाद पीड़ित किसान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और अब वह अपने परिवार व गांव के अन्य लोगों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। वहां उसने डीएसपी के सामने अपने शरीर पर पड़े चोट के निशान दिखाए और न्याय की मांग की।
वायरल वीडियो में आरोपी खुलेआम धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। उनमें से एक कहता है—
“चाहे SP के पास जा या कलेक्टर के पास, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
इस बयान से आरोपियों की दबंगई और प्रशासन के प्रति उनका अविश्वास साफ झलकता है। पीड़ित किसान और उसके परिजन प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गांव में आक्रोश का माहौल है, वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।