मनोरंजन - व्यापार व्यवसायराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

भारत बना सोने की चिड़िया: स्वर्ण भंडार पहुंचा 882 टन, RBI की बंपर खरीद से बढ़ा खजाना

Advertisement

दुनियाभर के अन्य केंद्रीय बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा 27 टन सोना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल अक्टूबर में खरीदा है। इसके साथ ही देश का स्वर्ण भंडार बढ़कर 882 टन पहुंच गया है, जिसमें से 510 टन सोना देश में ही मौजूद है।

अक्टूबर में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने कुल 60 टन सोना खरीदा

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने कुल 60 टन सोना खरीदा। रिजर्व बैंक(RBI) ने सबसे ज्यादा 27 टन सोना खरीदा। इसके बाद तुर्किये का केंद्रीय बैंक 17 टन सोना के साथ भारत के आरबीआई के बाद दूसरी और पोलैंड 8 टन सोना के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

वैश्विक स्वर्ण खरीदारी में इन तीन देशों की रही 60 फीसदी हिस्सेदारी 

रिपोर्ट के मुताबिक भारत, तुर्किये और पोलैंड के केंद्रीय बैंकों की कुल वैश्विक स्वर्ण खरीदारी में 60 फीसदी हिस्सेदारी रही है। चीन का केंद्रीय बैंक सोना खरीदने के मामले में चौथे और अजरबैजान पांचवें स्थान पर रहा। कजाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने लगातार पांच महीने तक सोना बेचने के बाद अक्टूबर में पहली बार खरीदारी की।

पिछले साल की समान अवधि की तुलना में पांच गुना ज्यादा हुई सोने की खरीद

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मासिक रिपोर्ट पर आधारित डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों के अनुसार उभरते देशों के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी में अपना दबदबा कायम रखा है। RBI ने इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक कुल 77 टन सोना खरीदा है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में पांच गुना ज्यादा है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान तुर्किये ने अपने स्वर्ण भंडार में 72 टन और पोलैंड ने 62 टन सोने की बढ़ोतरी की है। वहीं, सिंगापुर समेत कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने अक्टूबर में सोना बेचा है। इनमें जर्मनी, मंगोलिया, जॉर्डन, थाईलैंड और फिलीपीन भी शामिल हैं।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!