कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धासमाचार

कवर्धा: बदौरा जंगल में अर्धमूर्छित मिली युवती, प्रेमी से विवाद के बाद अकेला छोड़ने का आरोप – पुलिस जुटी जांच में

कवर्धा।   जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बदौरा जंगल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 23 मई की शाम एक युवती अर्धमूर्छित अवस्था में पाई गई। ग्रामीणों ने उसे जंगल में पत्थरों के बीच बेसुध देखा और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को प्राथमिक उपचार के लिए पंडरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे उसी रात जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया।

24 मई को महिला थाना एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने जिला अस्पताल में पीड़िता से प्रारंभिक पूछताछ की। युवती शारीरिक रूप से घायल और मानसिक रूप से अत्यधिक व्यथित होने के कारण विस्तृत बयान देने की स्थिति में नहीं थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ जंगल घूमने गई थी, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो हाथापाई में बदल गया। इसके बाद युवक उसे जंगल में अकेला छोड़कर चला गया।

युवती के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर संघर्ष और खरोंच के निशान पाए गए हैं। चिकित्सकीय स्थिति को देखते हुए उसे आगे के उपचार हेतु रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की स्थिति सामान्य होने के बाद विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से पड़ताल कर रही है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!