कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धासमाचार

पशु तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 60 मवेशी जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा । जिले में पशु तस्करी और मवेशियों के प्रति क्रूरता के मामलों पर सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना तरेगांव जंगल पुलिस ने 60 नग मवेशियों की तस्करी करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मवेशियों का अनुमानित मूल्य ₹2.70 लाख से अधिक आंका गया है।

6 जून 2025 की रात्रि ग्राम मछरीरेवार जंगल के पास दिलीप नायक नामक ग्रामवासी से सूचना मिली कि कुछ लोग लगभग 60 मवेशियों को बिना चारा-पानी के, डंडों से पीटते हुए मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना तरेगांव जंगल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 6 आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भगतसिंह मरावी (उम्र 34 वर्ष), रामलाल यादव (उम्र 30 वर्ष), बुद्धूलाल यादव (उम्र 34 वर्ष), चमेली बाई (उम्र 27 वर्ष), सुनीता बाई (उम्र 26 वर्ष) और सोनारिन बाई (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के जिला डिण्डौरी अंतर्गत थाना समनापुर के ग्राम उसरीभूंडी के निवासी हैं।

आरोपियों के कब्जे से कुल 60 मवेशी – 09 बछिया, 28 गाय एवं 23 बछड़े – जब्त किए गए, जिन्हें ग्राम तरेगांव जंगल स्थित कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया है। मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया, लेकिन आरोपी वैध कागजात प्रस्तुत करने में असफल रहे।

पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 11/2025, धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को 7 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!