कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार
भोरमदेव में पुष्पवर्षा के दौरान हादसा: हेलीकॉप्टर की तेज हवा से गिरा LED पैनल, युवक घायल
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर में सावन सोमवार के अवसर पर आयोजित विशाल धार्मिक आयोजन के दौरान एक अप्रिय हादसा हो गया। श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा के दौरान हेलीकॉप्टर की तेज रोटर हवा से मंदिर परिसर के बाहर रखा गया एक बड़ा LED पैनल असंतुलित होकर गिर पड़ा। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया।
फूलों की वर्षा के दौरान श्रद्धालु पूरी तरह भक्तिभाव में लीन थे, तभी अचानक LED पैनल गिरने से अफरा-तफरी मच गई। पैनल ठीक श्रद्धालुओं के पास गिरा, जिससे एक युवक को चोट आई। घायल को तुरंत पुलिस और श्रद्धालुओं की मदद से पास ही लगे स्वास्थ्य विभाग के शिविर में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। गनीमत रही कि यह घटना किसी अधिक भीड़भाड़ वाली जगह नहीं हुई, अन्यथा नुकसान और बड़ा हो सकता था।