छत्तीसगढ़समाचारसमाचार और कार्यक्रम
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार को लेकर बैठक शुरू

रायपुर। आज नवा रायपुर के होटल मे-फेयर में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के क्षेत्र के विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कर रहे हैं।
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हैं।
इस बैठक का उद्देश्य राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में सुधार और विस्तार की योजनाओं पर चर्चा करना और उन्हें लागू करने के लिए एक ठोस मार्गदर्शन प्रदान करना है। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा ताकि सहकारी संस्थानों की कार्यक्षमता और प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सके।