छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : कवर्धा सहित 25 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। मंगलवार शाम से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार, 3 सितंबर को प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2-3 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर जिले में आज भारी बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। कुछ इलाकों में शाम के समय अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हुई।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!