कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में की कवर्धा में बहुउद्देश्यीय खेल भवन निर्माण की मांग, खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच

कवर्धा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में कबीरधाम जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की पुरजोर मांग उठाई। उन्होंने केंद्र सरकार से कवर्धा में बहुउद्देश्यीय खेल भवन के निर्माण की स्वीकृति देने तथा आवश्यक राशि आवंटित करने का अनुरोध किया। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

सांसद पांडेय ने सदन में कहा कि कबीरधाम और इसके वनांचल क्षेत्र के युवा विशेष रूप से बैगा आदिवासी समुदाय के खिलाड़ी आज भी सीमित संसाधनों के बावजूद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, “यदि एक ही स्थान पर बैडमिंटन, बास्केटबॉल, जूडो, हैंडबॉल, तीरंदाजी जैसे खेलों की प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध हो, तो यहां के प्रतिभावान युवा देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।”

20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव, ट्रैक के लिए 6.63 करोड़ की मांग

सांसद ने जानकारी दी कि पूर्व में उन्होंने बहुउद्देश्यीय खेल भवन निर्माण के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए एवं एथलेटिक ट्रैक हेतु 6 करोड़ 63 लाख रुपए का विस्तृत प्रस्ताव केंद्रीय खेल मंत्रालय को भेजा था। उन्होंने लोकसभा में पुनः आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति देकर राशि आवंटित की जाए, जिससे जिले में खेलों के समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके।

कबीरधाम जिले की खेलों में ऐतिहासिक पहचान

सांसद पांडेय ने अपने वक्तव्य में यह भी बताया कि कबीरधाम जिला लंबे समय से खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। जिले के अनेक खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिले को एक मजबूत खेल अवसंरचना की आवश्यकता है, जिससे भविष्य के खिलाड़ियों को सशक्त मंच मिल सके।

पूर्व में भी दिलाई थी कबड्डी एकेडमी की स्वीकृति

सांसद ने यह भी याद दिलाया कि अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने ‘खेलो इंडिया’ योजना के अंतर्गत जिले में कबड्डी एकेडमी की स्थापना की मांग उठाई थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि वे निरंतर प्रयासरत हैं कि कबीरधाम जिला खेल गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बने।

 

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!